शोषित इंकलाब के तीनों पुरोधा का मनाया गया प्रथम परिनिर्वाण दिवस।

231

बखरी(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के बखरी प्रखण्ड क्षेत्रांतर्गत पीरनगर चौक के पास समुदायिक भवन के सभागार में शोषित इंकलाब के पुरोधा माननीय लक्ष्मण चौधरी , पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोसद , रामचंद्र वर्मा तत्कालीन राष्ट्रीय महामंत्री शोसद एवं रघुनी राम शास्त्री तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शोसद का प्रथम परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।  साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को लेकर शोषित इंकलाब के मसीहा जगदेव प्रसाद रामस्वरूप वर्मा जी के द्वारा बनाया गया ।

शोषित इंकलाब के तीनों पुरोधा के यादगार में कार्यकर्ता द्वारा मौन धारण करता हुआ तस्वीर।

सर्वप्रथम तीनों महापुरुष को पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाा ।मुख्यवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शोषित समाज दल राज्य समिति संयुक्त मंत्री नेे  महापुरुषों के जीवनवृतांत एवं उनके कारवां पर विस्तार से चर्चा करते हुए दिखे ।   रामचरण महतो , जितेंद्र पासवान , संजय पासवान , देवेंद्र पासवान , अमित कुमार , चमरू सदा , अमन कुमार इत्यादि लोगों ने तीनों महायोद्धा के द्वारा सामजिक एवं राजनीतिक सरोकार पर भी चर्चा किया गया ।

मौके पर संतोष कुमार , गौरीशकर पासवान , बबलू पासवान , विजय महतो , मोहम्मद समद , पवन पासवान , जगन्नाथ कुमार ,  नंदलाल ,  राजेंद्र पासवान , श्री नारायणी माता सुरेंद्र राम इत्यादि लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार ने की ।