क्या है घटना, जहां कच्ची रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है, देखिए इस ख़बर में।

 

दमोह:_ जहां एक और मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा लगातार विकाश एवं सभी सरकारी कर्मचारियों को अलर्ट करके रखा है कोई गलती हुई तो बक्शा नहीं जाएगा, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन सुस्त है।

ऐसी ही एक ख़बर दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाली चौकी बनवार का है जहां पर एक व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज करवाने जाता है तो बनवार चौकी मुंशी जो की काफी समय से यहां पर सेवा दे रहे हैं वह कच्ची रिपोर्ट लिख कर उस व्यक्ति को भगा देते हैं 2 _ 3 दिन बाद जब वह व्यक्ति चौकी जाता है एवं फोन पर संपर्क करता तो दिलासा देते हुए भगा देते हैं।

 

क्या है It’s:_ यह घटना 13 दिसंबर 2023 की शाम 5 बजे ग्राम गड़िया मानगढ़ में रहने वाले नानी भाई यादव शराब की नशे में आया और सब्जी बेच रहे बसंत को गाली देने लगा इस पर अर्जुन यादव ने रोका तो उनके सात भी गाली गलौज करने लगा इस पर राजा यादव(पुत्र) आए और बोले कि जब आपके मोहल्ला आएं तो सब्ज़ी को मारो या गाली दो लेकीन आप हमारे घर के पास गाली नहीं दे सकते इस वो गाली गलौज करते हुए गया और घर से गाली गलौज करने लगा। इस राजा ने डायल 100 पर सूचना दी और मौके पर आरोपी फरार हो गया। सुबह बनवार पुलिस चौकी में लिखित आवेदन दिया। और जब 2 _ 3 बाद जब आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो राजा यादव ने दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी को लिखित आवेदन दिया लेकीन वहां से भी कोई कार्यवाही ना होने के चलते जब सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस चौकी बनवार मुंशी ने आरोपी को बुलाकर राजा यादव से राजीनामा करने की बात कही और कहा इस में ज्यादा कुछ नहीं है आसानी से जमानत मिल जाती है और कोर्ट में 500₹ ही जुर्माना है जिससे आसानी से जमानत मिल जाती है। जिस पर राजा यादव ने पुलिस के कहने पर राजीनामा कर लिया।

1 सप्ताह बाद आरोपी फिर से गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दे रहा है। और जब राजा यादव ने पुलिस चौकी में फोन किया तो कोई अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।