मध्य प्रदेश में प्रशासन सुस्त, पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नजर नही आ रही है


ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। जिसमे खास तौरपर युवा वर्ग शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं के मकड़जाल में फंसता जा रहा है। गांव गांव में आसानी से ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। जिसमे खास तौरपर युवा वर्ग शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं के मकड़जाल में फंसता जा रहा है। गांव गांव में आसानी से अवैध रूप से शराब बिकने से गांव के पुरे युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे है। रूप से शराब बिकने से गांव के पुरे युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे है।

 

 

 

 

 

 

 

 

दमोह (मध्य प्रदेश): भ गवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने कई बार रिपोर्ट दर्ज करा चुके है। जिसके बाद भी यंहा पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नजर नही आ रही है। और लोग बेखौफ हो कर गली मोहल्ले में खुले आम शराब बेचते है। दमोह जिले के अधिकांश गांवों में युवा शाम होते ही सड़क के नजदीक या खेतों में बैठकर नशा करने लगते हैं।

 

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वावधान में नशा विरोधी जनान्दोलन के तहत जबेरा ब्लाक के बनवार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा कल 13जून 2023 रात्रि 12को स्थान खमरिया मानगण – 4पेटी अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर FI पुलिस चौकी बनवार में दर्ज करवाई । वाहन मोटर साइकिल गाड़ी नंबर m p 34 m j 7077 आरोपी (1) जितेन्द्र सिंह धुर्वे निवासी कैमोरी जिला जबलपुर व (2) आकाश बनवार जिला दमोह।