यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
मध्य प्रदेश, दमोह जिले की मुख्य खबर:_
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का गड़ है और मान. मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक और वादे करते रहते, वहीं दूसरी और किसान परेशान हैं, स्कूल के बच्चों को परेशानी होती है, रोड़ निर्माण नहीं हुआ आज तक रोड नहीं बना और ग्रामीण बहुत परेशान है, चुनाव आते ही सरकार द्वारा घोषणाएं करने लगती है।
- किसान:_ किसानों का कहना है कि बैंक kyc एवं DBT होने के बाद भी किसान परेशान हैं, समस्या यह है की न तो प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पैसे आ रहे और न ही मुख्य मंत्री किसान कल्याण समिति के पैसे आ रहे है। ग्रामीणों का कहना की हमारे यहां जो 60 साल से उपर है उनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है। शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत करते तो है उनके द्वारा 7 दिन का समय दिया जाता है, या तो शिकायत को दवाब में बंद करना पड़ता है या तो कोई सुनवाई नहीं होती।
किसानों की फसल बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है जबेरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव है जैसे घाट बम्होरी, बनवार, घटेरा, गडिया मानगढ़, मोली मडिया, चनपुरा, इत्यादि।
किसानों जब संपर्क किया तो बताया गया है की जबेरा विधानसभा के विधायक द्वारा दौरा किया गया था लेकिन न तो समय पर पटवारी उपलब्ध है और न ही कोई मुआवजा का आश्वासन मिला है।
- स्कूल:_ दमोह जिले के घटेरा पंचायत का एक मामला सामने आया है जहां पर बच्चे आस पास के गांव से घटेरा मध्य स्कूल में पढ़ने तो आते हैं लेकिन मोली, मडिया गांव के बच्चों रेल्वे ब्रिज पर करना पड़ता है, जिससे बहुत सी घटनाएं हो चुकी है।
गडिया मानगढ़ से बच्चे घटेरा आने के लिए उनके स्कूल द्वारा साइकिल वितरण नहीं हुई और न ही स्कॉलरशिफ मिली 181 पर बहुत सी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
- रोड:_ (घटेरा) गडिया मानगढ़ से सलैया होते हुए कटनी_दमोह बायपास मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग खराब है और जबेरा विधानसभा में बहुत बार जनता द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्वयं वर्तमान विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी ने भी वादे किए थे लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं किया।