ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
बेगूसराय संपादक की रिपोर्ट:-
बेगूसराय जिला को प्रमंडल बनाने के लिए निकाली जाएगी पदयात्रा । बैठक में प्रमंडल बनाओ अभियान समिति , बेगूसराय द्वारा बनाई गई रणनीति ।
बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए जिले के दर्जनों मजबूत संगठन के द्वारा आयोजित बैठक में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर भव्य पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । पदयात्रा की तैयारी के लिए छः कमिटी गठित किया गया । एक कमिटी बिहार सरकार के मुख्य सचिव , प्रधान सचिव तथा कैबिनेट सचिव से मिलकर वार्ता करेंगे । इस पदयात्रा से बेगूसराय/खगड़िया जिले के क्षेत्रों में जन जागृति बढ़ेगी। लोगों में एक नई क्रांति करने की माहौल बनेगी ।
बैठक में प्रमंडल बनाओ अभियान समिति , बेगूसराय के समर्थकों की तस्वीर।
बैठक में कमिटी के प्रमुख समीर शेखर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम मांगोतिया , अध्यक्ष मारवाड़ी समाज विनोद महतो,सिविल डिफेंस सुनील दास, व्यवसायिक महासंघ ज्योति शर्मा, सचिव मारवाड़ी समाज कल्याण जी, निदेशक मार्क्समेन राजकिशोर सिंह, निदेशक,विकास विद्यालय संतोष प्रभाकर,युवा विकास समिति अमरेंद्र कुमार सिंह , शहीद सुखदेव सिंह समिति राजेंद्र महतो , अधिवक्ता रविंद्र मनोहर, निदेशक RCPSM कॉलेज पीयूष कुमार , सांसद उम्मीदवार रहे इंद्रजीत राय सोमेश जी,जागो गांव के सचिव सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह , नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी राजीव नंदन कुमार दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार राय पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मो. अहसन, मुखिया रंजीत कुमार, पूर्व मेयर सह अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल , प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित होकर विचार व्यक्त किए , जो कि सराहनीय कदम है ।
12 जनवरी 2025 को प्रमंडल बनाओ अभियान समिति, बेगूसराय के लिए पदयात्रा निकालना , मानो युवाओं को जोश और उत्साह के साथ क्रांति करने की शिक्षा भी मिलेगी । इस दिन तो स्वामी विवेकानंद जी का जयंती भी मनाई जाएगी । स्वामी विवेकानंद जी की जन्मदिन पर युवा दिवस भी वर्षों से हमलोग मनाते हैं । ऐसे मौके पर बेगूसराय जिला को प्रमंडल बनाने के लिए पदयात्रा निकालना गौरब की बात है । तत्पश्चात बाइक जुलूस निकालने की भी तैयारी की जाएगी ।