सोमवार 14 मार्च 2022 को गायत्री महायज्ञ की आयोजन को ले भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम पर प्रस्तुति वीडियो।

154

गढपुरा(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत कोरैय पंचायत के दुर्गा मंदिर सुजानपुर के प्रांगण मै 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को ले दिनांक 14 मार्च 2022 दिन सोमवार को भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका नेतृत्व  जिला संयोजक शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” ने  कियाा ।

गढ़पुरा 11 (बेगूसराय) की जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित किया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की ओर से दुर्गा मंदिर सुजानपुर के प्रांगण में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की आयोजन को ले भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ने किया । मुख्य यजमान कोरैय पंचायत के सरपंच रामनरेश सिंह बने।