महिला की जान बचाने वाले आरक्षी पुरस्कृत

95

महिला की जान बचाने वाले आरक्षी पुरस्कृत

समस्तीपुर : मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मोतिहारी के आरपीएफ जवान आनंद कुमार को पुरस्कृत किया.मौके पर कमांडेंट एके लाल व सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह उपस्थित थे. बताते चलें कि उक्त आरक्षी ने एक महिला की जान बचाई थी.मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रही महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई. वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने दौड़कर उसे ट्रेन के पहिए के नीचे जाने से बचा लिया.घटना प्लेटफार्म संख्या एक की है. जब (15262) रक्सौल-मुजफ्फरपुर ईएमयू वहां से निकल रही थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रक्सौल मुजफ्फरपुर ईएमयू करीब आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही, लेकिन जैसे ही ट्रेन चलने लगी महिला उतरने का प्रयास करने लगी. ऐसे में महिला चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई.वह जैसे ही ट्रेन के साथ घसीटने लगी, वहां मौजूद जवान ने दौड़ते हुए महिला को पकड़ लिया और उसकी जान बचाई.