पूसा सहित 12 स्टेशनों पर खुलेंगे नए खानपान इकाई

113
  • पूसा सहित 12 स्टेशनों पर खुलेंगे नए खानपान इकाई ।

यात्रियों को होगी सुविधा

 

समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल की ओर से खुदीराम बोस पूसा, ढोली व मोहदीनगर स्टेशन पर नए जूस स्टाल व खानपान इकाई की शुरुआत की जाएगी. इन स्टेशन के साथ सोनपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों पर भी इसकी शुरुआत होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसमें खुदीराम बोस पूसा में दो, ढोली में एक, मोहद्दीनगर में दो इकाई खोली जाएगी. इसके अलावा महनार रोड में दो, दिघवारा में तीन, बछवाड़ा में दो, देसरी में एक इकाई की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा सोनपुर रेल मंडल ने जिन स्टेशनों को चयनित किया है उसमें थाना बिहपुर, महेशखूंट, कारागोला रोड, गरौल, लाखों व सेमापुर स्टेशन शामिल है. बताते चलें कि नए ईकाइ खुलने से लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही इन छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. फिलहाल यहां कुछ खानपान इकाई के माध्यम से ही यात्री सुविधा का संचालन किया जा रहा है.