ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय):– गढ़पुरा जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी के उपस्थिति में गढ़पुरा की मनरेगा महिला अधिकारी ने मालीपुर पंचायत का मुआयना करने पहूंची। पंचायत के मुआयना करने के दरब्यान खंडहर पंचायत भवन का नजाड़ा अपने आंखों देखा दृश्य को देखी । इसके साथ ही पंचायत भवन के बगल में संचालित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 01 के जड़जड़ भवन को भी देखी । साथ हीं साथ गांवों की बर्षात् के मौसम में जलजमाव की समस्या को भी आमलोगों से सूनी। गांवों की जलनिकासी दूर करने की सलाह पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार साहू से की । इतना हीं नहीं पंचायत भवन के बगल में एक मुहल्ले की सर्वेक्षण कर जलनिकासी किसी योजना से करने के कार्यवाही करने की सुझाव मुखिया प्रदीप साहु से दी । मौके पर पंंचायत के सरपंच मोहम्मद अदालत हुसैन, जिला परिषद पति सर्वजीत कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।