बेगूसराय को प्रमंडल बनाने को लेकर समस्त जिलावासी करेंगे पदयात्रा ।

137

बेगूसराय संपादक द्वारा संपादित :-बेगूसराय को प्रमंडल बनाने को लेकर समस्त जिलावासी करेंगे पदयात्रा ।

आगामी वर्ष 2025 में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के शुभ अवसर पर “प्रमंडल बनाओ अभियान समिति” बेगूसराय की ओर से 12 जनवरी 2025 को पदयात्रा निकाली जाएगी । बेगूसराय जिला बिहार सरकार को सर्वाधिक राजस्व देनेवाले जिलों में से एक है जो प्रमंडल बनने की श्रेणी में अव्वल है । बेगूसराय जिलावासियों ने सरकार से बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग बार-बार करते आ रहे हैं , लेकिन राज्य सरकार सुन कर उसे अनसुनी करती जा रही हैं ।

आमंत्रण – पत्र

बेगूसराय जिला अपने देश में ही नहीं अपितु एशिया महादेश में भौगोलिक दृष्टिकोण से सदैव ‘कावर झील पक्षी विहार’ को लेकर विशेष रूप से चर्चा में रहता है । बेगूसराय जिला के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत ‘कावर झील’ में शीत ऋतु के दौरान कई प्रकार की विदेश की प्रवासी पक्षियां आते हैं , जिससे इस झील की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं । इसकी एक ख़ास विशेषता यह है कि इस झील का पानी मीठा और सुपाच्य होता है ।


यह जिला राष्ट्र स्तर पर औद्योगिक नगरी हीं नहीं अपितु औद्योगिक ‘राजधानी’ के नाम से जाना जाता है । यहां मिथिलांचल की पवित्र धरा पर ‘सिमरिया धाम’, छोटा बाबा धाम अर्थात ‘बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा’ , नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा , नौलखा मंदिर , 52 शक्तिपीठों में जयमंगला माता की मंदिर जयमंगलागढ़ मंझौल जो कि कावर झील के पूर्वोत्तर में स्थित है ।

बेगूसराय का मंसूरचक जहां दूनिया का मूर्ति कला व नूरजहां के मस्जिद के लिए प्रसिद्ध है । उलाव एयरपोर्ट (बेगूसराय) , मां काली मंदिर बेगूसराय , बरौनी थर्मल पॉवर प्लांट , बरौनी कम्पोस्ट फर्टिलाइजर , बरौनी डेयरी एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी का भी जन्म भूमि है ।