ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
बेगूसराय से संपादित:- बेगूसराय के सांस्कृतिक , आध्यात्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणीय गौतमधाम में विवाह मंडप का निर्माण हो रहा है। समाज के आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर बालिकाओं के सामूहिक विवाह के लिए गौतम धाम में तैयारी हो रही है , जो सराहनीय कदम है । इच्छुक परिवार के अभिभावक शादी के लिए निबंधन करा सकते हैं । शादी पर होने वाला खर्च जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति द्वारा बहन किया जाएगा । बेगूसराय की धरती पर सामूहिक विवाह के लिए यह एक अनूठा पहल किया जा रहा है ।
शादी और उपनयन का दिन 2 मार्च 2025 निर्धारित कर दिया गया है । शामिल होने के इच्छुक अभिभावक अभी से तैयारी शुरू कर दें । वे अपनी बच्ची के लिए अपना लड़का खोज लें और संस्था में निबंधन करा लें ।
विवाह पर होने वाला सारा खर्च संस्था द्वारा बहन किया जाएगा । यह सामाजिक उत्थान के लिए बहुत जरूरी कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने से प्रमंडल बनाओ अभियान को भी मजबूती प्रदान होगी वे लोग भी प्रमंडल बनाओ अभियान में शामिल हो सकेंगे ।
बेगूसराय से उत्तर खम्हार गांव में इच्छुक व्यक्ति सामूहिक उपनयन में ₹11000 शुल्क सहयोग के रूप में जमा कर अपने बच्चों उपनयन संस्कार करा सकते हैं। ₹11000 के बाद संबंधित व्यक्तियों को किसी प्रकार का कोई ऋषि गौतम धाम में खर्च करने की आवश्यकता नहीं है ।
विशेष खर्च संस्था द्वारा बहन किया जाएगा । जहां तक विवाह का प्रश्न है लड़की वाले लड़का स्वयं खोज करेंगे संस्था सहयोग कर सकती है और विवाह संस्कार में जो भी खर्च होगा संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा । यह समाज के आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। सबका सहयोग अपेक्षित है ।
बेगूसराय जिला को प्रमंडल बनाने की दृष्टिकोण से गौतम धाम मंदिर के तत्वावधान में सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति , खम्हार, बेगूसराय के सौजन्य से आगामी वर्ष 2 मार्च 2025 को दिन में आयोजन होना असाधारण कदम तो है हीं , साथ हीं बेगूसराय क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल सिद्ध होता हुआ प्रतीत होता है ।