मंदिर से पहले खुल रहे मयखाने, 7 स्टार न्यूज़ की खास रिपोर्ट

रात भर खुलेआम बिकती है शराब
नोहटा पुलिस की उदासीनता कहें या मिलीभगत पर नोहटा से लेकर गांव-गांव तक शासकीय शराब वितरण व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है हालात यह हैं कि ना केवल मंदिरों से पहले मयखाने के पट खुल रहे हैं बल्कि दुकान बंद होने के बाद भी पूरी रात खिड़की के माध्यम से भी शराब बेची जाती है।

(मध्य प्रदेश)दमोह.. नोहटा पुलिस की उदासीनता कहें या मिलीभगत पर नोहटा से लेकर गांव-गांव तक शासकीय शराब वितरण व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है हालात यह हैं कि ना केवल मंदिरों से पहले मयखाने के पट खुल रहे हैं बल्कि दुकान बंद होने के बाद भी पूरी रात खिड़की के माध्यम से भी शराब बेची जाती है। इसके अलावा गांव-गांव में अवैध रूप से संचालित छोटी-छोटी दुकाने या घर के माध्यम से शराब का गोरख धंधा चरम पर है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर जो शराब दुकान खुलने का समय एवं बंद होने का समय निर्धारित किया गया है इसके बावजूद भी ना केवल नोहटा क्षेत्र की शराब दुकाने समय से पहले खुल जाती हैं और बंद होने के समय के काफी देर बाद तक खुलेआम संचालित होकर शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद भी शराब दुकान बंद होने के बाद खिड़की के माध्यम से भी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। वहीं दूसरी ओर यदि इसमें भी किसी को कोई परेशानी होती है तो गांव-गांव में भी खुलेआम शराब की बिक्री होने के चलते पीने वालों को आसानी से शराब उपलब्ध हो रही है परंतु इस मामले में पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग का किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है और यह कार्य खुलेआम पूरी तरह से मनमानी से चल रहा है।

अंग्रेजी और देशी की बिक्री जब से एक दुकान पर ही हुई है उसके बाद तो यह क्रम गांव-गांव में और आसानी से हो गया है कि अब गांव-गांव में देशी और अंग्रेजी शराब बेरोकटोक आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसका नतीजा यह हो रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं जिससे कई परिवार तो उजड़ ही रहे हैं। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की भी संख्या काफी अधिक मात्रा में इस क्षेत्र में हो गई है। जगह-जगह शराब की बिक्री होने के चलते धड़ल्ले से खुले आम बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग शराब कारोबारियों के सामने अपने आपको लाचार नजर आते हैं क्योंकि इनके द्वारा मनमाने तरीके से प्रतिमाह सुविधा शुल्क की जो वसूली की जाती है। उसके चलते यह इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।

क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होने के अनेक मामले भगवती मानव कल्याण संगठन के माध्यम से पकड़े गए हैं इस मामले में लगातार ही भगवती मानव कल्याण संगठन गांव-गांव में अभियान चलाकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास कर रहा है। उसी क्रम में इनके द्वारा ही अवैध रूप से ले जाने वाली या बिक्री की जाने वाली शराब को पकड़कर पुलिस को सौंपा जाता है इस कारण से अनेक ऐसी अवसर भी आते हैं जब पुलिस संगठन के लोगों को भी इस कार्य को न करने के लिए धमकी भी देते हैं।

 

 

Posted By: यदुवंशी राजा यादव