जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में 15 मिनट विलंब आये परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से पर्यवेक्षक द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया एवं अक्सर बेगूसराय में पथ परिवहन यातायात में जाम की स्थिति क्यों ।

187

बेगूसराय(बिहार): बेगूसराय जिले जिला समाहरणालय स्थित मटिहानी रोड में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में बीपी उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर  15 मिनट विलंब पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक द्वारा प्रवेश द्वार पर हीं रोक दिया गया । वहीं बीपी उच्च विद्यालय के प्रवेश द्वार के बाहर परीक्षा में प्रवेश पाने के वास्ते मन मायूस करके बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय से गुहार लगाने के लिए छात्र-छात्राएं अपने-अपने अभिभावक के साथ घंटों इंतजार करते रहे , लेकिन प्रवेश तो मिली नहीं ।

बीपी उच्च विद्यालय बेगूसराय के प्रवेश द्वार के बाहर विलंब आये परीक्षार्थियों की तस्वीर ।

तत्काल प्रभाव से जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन बेगूसराय के जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकिशोर पासवान ने सेवेन स्टार न्यूज़ इंडिया के ब्यूरो प्रमुख जय प्रकाश वर्मा से जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय का मोबाइल नंबर लेकर बात किये तो जानकारी हुई कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति बिहार की ओर से साफ निर्देश है कि विलंब आये परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाए ।

आखिर इस मुद्दे पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय हीं क्या करते , परंतु सवाल यह भी उठता है कि आज तक किसी भी समिति के द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर विलंब आये परीक्षार्थियों को वंचित तो नहीं किया गया था , लेकिन इस परीक्षा में विशेषता क्या है कि परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया ।

मौके पर छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक से मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि विलंब आये परीक्षार्थियों में जूली कुमारी , बागबारा , शिवानी कुमारी , पचम्बा , पियुष कुमार , आरती कुमारी , किरण कुमारी ,  चिकू कुमार नामक परीक्षार्थी शामिल हैं ।

अक्सर बेगूसराय में पथ परिवहन यातायात जाम की स्थिति में क्यों ? प्रशासनिक लापरवाही क्यों ? सवाल का जवाब है आला अधिकारियों के पास कि नहीं । अपने कर्तव्यों के प्रति तत्परता क्यों नहीं ? 

बीपी उच्च विद्यालय के समीप बेगूसराय में जाम में फंसी रही घंटों ट्रक नवोदय परीक्षा को लेकर  आज विशेष रूप से जाम बनी रही , जिसका यह तस्वीर।

बेगूसराय जिले  में जिला समाहरणालय स्थित पथ-परिवहन  यातायात व्यवस्था बिल्कुल चौपट सी हो गई है । अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है , जिसका नतीजा यह है कि आये दिन बेगूसराय शहर एनएच 31 वह कचहरी रोड से काली स्थान तक फिर मटिहानी जाने वाली पथ में जाम की स्थिति उत्पन्न एवं बेगूसराय जिला समाहरणालय से गुजरने वाली तमाम पथ में जाम लगती रहती है ।

इस प्रकार की स्थिति प्रशासनिक लापरवाही सामने उजागर करती है क्योंकि जिला प्रशासन अपने कर्तव्य के अनुरूप कार्य करने में शिथिलता प्रतीत होते हैं जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है । बताते चलें कि जिला में इतने सारे विभागों के आला अधिकारियों के रहते हुए भी जाम की स्थिति क्यों उत्पन्न होती है ।

इसका जवाब किसी भी आला अधिकारियों के पास नहीं है । हम सभी यह जानते हैं कि विशेष रुप से यातायात विभाग भी अलग है जिसका भी अधिकारी हैं लेकिन कर्तव्यों के साथ लापरवाही अक्सर करते रहते हैं कार्यालय में बैठ कर सीलिंग फैन , कूलर एवं एसी का हवा खाने में मस्तमौला बने रहते हैं । जाम की हालात में इमरजेंसी वाहन के चालक एवं आम आवाम को भी परेशानियों का सबक सीखना पड़ता है ।