गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

243

गढ़पुरा(बेगूसराय):- बेगूसराय   जिले  के   गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 412 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें मुख्य रूप से बीपी हिमोग्लोबिन , एचआईवी टेस्ट , वजन , लंबाई तथा कोविड-19 टेस्ट किया गया , जिसमें मुख्य रूप से 26 महिलाएं एनेमिक पाई गई एवं 19 महिलाएं अति गंभीर रूप से एनेमिक पाई गई जिसे चिकित्सक के द्वारा एनीमिक के लिए महत्वपूर्ण दवाइयां दी गई ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़पुरा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना शिविर आयोजन की तस्वीर।

साथ हीं समय- समय पर भोजन करने , आराम करने एवं हरे साग , सब्जी फल खाने के लिए बताया गया । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण , बीसीएम रतन कुमार , केयर इंडिया के प्रबंधक सज्जन कुमार एवं डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर मुकेश कुमार के अलावे रंजीत कुमार , रणवीर कुमार मंटू कुमार एवं एएनएम मधुमाला कुमारी , रेणू प्रभा , आशा फैसिलिटेटर बिना कुमारी , सुषमा कुमारी , आशा ऋतम देवी रिंकी , सुनीता , मीणा , खातून समेत पूनम इत्यादि सैकरों की संख्या में महिलायें उपस्थित हुई ।