हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन की शुरूआत के अवसर पर गायत्री परिवार ने निकाला शोभायात्रा।

134

 गढ़पुरा(बेगूसराय) :  गढ़पुरा प्रखंड में विश्व गायत्री परिवार की गढ़पुरा शक्तिपीठ  द्वारा हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन के शुरूआत होने के अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया।इसी दिन से हिन्दू नववर्ष की शुरूआत होती है । इस प्रकार की शोभायात्रा के निकलने से क्षेत्रवासियों के प्रति नई चेतना की जागृति होती है । साथ हीं क्षेत्रवासियों को मालूम हो जाता है कि इसी दिन से हिन्दू नववर्ष शुरुआत होती है।

गायत्री शक्तिपीठ बेगूसराय के जिला संयोजक शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” शोभायात्रा में शामिल होने की तस्वीर।

यह शोभायात्रा गायत्री परिवार के बेगूसराय जिला संयोजक शैलेन्द्रकिशोर”झूनझून”के नेतृत्व में निकाला गया । मौके पर सुशील सिंघानियां , नंदकिशोर चौधरी , सुरेश सहनी , अनिल शर्मा , गुड्डू कुमार , चन्दन कुमार ,संतोष कुमार , सोनू कुमार समेत गढ़पुरा प्रखंड के सभी गायत्री परिवार के परिजन शामिल हुए ।