जयनगर अमृतसर सहित 13 ट्रेनें रद्द, 12का बदला रूट

89

जयनगर अमृतसर सहित 13 ट्रेनें रद्द, 12का बदला रूट

प्रतिनिधि, समस्तीपुर :पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत बलिया-सहतवार रेलखण्ड के दोहरीकरण के मद्देनजर प्री-एनआई एवं एनआई कार्यो के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ, मार्ग परिवर्तन किया गया है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों की सूचना जारी कर दी गई है.

निरस्तीकरण
04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 09, 11, 13 एवं 16 मार्च को निरस्त रहेगी.04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 11, 13, 15 एवं 18 मार्च को निरस्त रहेगी.14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च को निरस्त रहेगी
14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च को निरस्त रहेगी.14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 को निरस्त रहेगी.
14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च को निरस्त रहेगी. 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12 एवं 16 मार्च को निरस्त रहेगी.15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 मार्च को निरस्त रहेगी.15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 एवं 17 मार्चको निरस्त रहेगी. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च तक निरस्त रहेगी.15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च तक निरस्त रहेगी. 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च को निरस्त रहेगी.
19306 कामाख्या- अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, को निरस्त रहेगी.

आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ

17 एवं 18 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी. 18 एवं 19 मार्च, को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से ही चलायी जायेगी. यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन
दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 18 मार्च, तक प्रस्थान करने वाली 12562 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.अहमदाबाद से 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
आनन्दविहार टर्मिनस से 10, 15 एवं 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.आनन्दविहार टर्मिनस से 09 एवं 16 मार्च,को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.किशनगंज से 13 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.अमृतसर से 14 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. बरौनी से 17 एवं 18 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गांेदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
अमृतसर से 18 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.