ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : गढ़पुरा पंचायत के धरमपुर ग्राम में हनुमान मंदिर, कुशवाहा चौक धरमपुर स्थित नलका की लिकेज पाईप को ठीक करवाते हुए दिखे । इस स्थान पर लगभग दो-तीन माह से पाईप का पानी लीक हो रही थी। बारंबार वार्ड संख्या 01 धरमपुर (गढ़पुरा) के वार्ड सदस्या पति मनटुन चौरसिया से बताने पर ठीक करवाने पहूंचे । जनता से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्थान पर बहुत दिनों से पाईप का पानी लीक कर रहा था।लेकिन वार्ड सदस्या पति मनटुन चौरसिया ध्यान नहीं दे रहे थे।
जब वार्ड सदस्या पति मनटुन चौरसिया को आभास हुई कि अब मेरे वार्ड की जनता में मेरे ऊपर आक्रोश फूटनेवाली है। तब जाकर वार्ड सदस्या पति मनटुन चौरसिया ने ठीक करवाने पहूंचे। वहीं दूूूसरी तरफ वार्ड संख्या 03 में भी नलका पाईप का पानी लीक करता हुआ दिखा । बताते चलें कि शशिकांत प्रसाद वर्मा ऊर्फ शशिभूषण वर्मा के घर की तरफ मैसना जानेवाली ग्रामीण पीसीसी सड़क के नीचे पाईप का पानी लीक करता रहता है,जिसे देखनेवाला कोई नहीं है। बताते चलें कि जनता से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से यहां पर भी पानी सप्लाई के समय पानी लीक करता रहता है।जबकि इस वार्ड के वार्ड सचिव शशिकांत प्रसाद वर्मा हीं हैं।इस वार्ड के वार्ड सदस्य अशोक कुमार वर्मा हैं।आगे जनता से जानकारी के मुताबिक हर घर जल-नल योजना पर बिहार सरकार के द्वारा नुक्कड नाटक व गीत-सगीत के माध्यम से जनता को जगाई जाती रहती है पर इससे संबंधित विभाग के अधिकारी ,जन-प्रतिनिधि एवं कामगारों को भी जागरूकता प्रदान की जाए।