मंगलवार की रात महाशिवरात्रि मेेेला के पावन अवसर पर गढ़पुरा ठाकुरवाड़ी से बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा परिसर प्रस्थान के लिए बस स्टेंड चौक होते हुए पहुंची।

153

गढ़पुरा(बेगूसराय) :  “महाशिवरात्रि मेेेला 2022″ के अवसर पर मिथिलांचल की पावन नगरी में बाबा भोले शंकर की बारात गढ़पुरा रामजानकी  ठाकुरवाड़ी से सजती हुई बस स्टेंड चौक गढ़पुरा के लिए प्रस्थान की। गढ़पुरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अफताब आलम भी डटे रहे।इस अवसर पर गजब की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस बारात्री मेें लाखों की संंख्या बारात्रीगण शामिल हुए। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से असामाजिक तत्वों पर नजरों के लिए भाड़ी मात्रा में पुुलिस बल तैैैनात की गई। मेलाधिकारी के रूप में गढ़पुरा सीओ स्मिता कुमारी मेेलेे का नेतृत्व कर रही थी।मेेलाप्रशासन में सुरक्षा अधिकारी गढपुरा थानाप्रभारी मनिष कुमार आनंद नेेेेतृत्व में कई थाने की ड्यूटी के अलावे बेगूसराय की अतिरिक्त पुुलिस बल तैनात किए गए थे।

भोलेशंकर की बारात की बैंड बाजा तस्वीर एवं झांकियां।

बिहार सरकार के आदेशानुसार श्री अरविन्द कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ चन्दन कुमार के नेेेेतृत्व में बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा में महाशिवरात्रि मेला 2022 आयोजित की गई। दो वर्षों से कोरोनावायरस नामक महामारी के कारण किसी प्रकार की यहां मेला आयोजित नहीं हो रही थी। इस वर्ष आयोजित महाशिवरात्रि मेले से श्रद्धालु भक्तों में बाबा के प्रति काफी उत्साह और चेहरों पर मुस्कान देखा गया है। वहीं इस बार आयोजित महाशिवरात्रि मेेेला 2022 को देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी जमावड़ा लगी थीं।वहीं बाबा भोलेशंकर की बारात में भी हजारों की संंख्या में बारात्रीगण शामिल हुए। मेले की सभी दुकानें दुकानदारों के द्वारा सजी-धजी थीं।बाबा भोलेशंकर की हरिगिरि धाम में वरमाला भी आयोजित हुई थी।रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुई थी।पूरी रात श्रद्धालु भक्तगण भक्ति भाव में गोते लगाते हुए दिखे।असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे एवं पुुलिस बल के द्वारा निगरानी की गई। मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।