ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
छौड़ाही(बेगूसराय):-कमलाकान्त राय गुरुकुल उत्तर बिहार में बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखण्ड अन्तर्गत पताही में विगत वर्ष में स्थापित हुई थी।इस गुरुकुल में पठन-पाठन का कार्य प्राचार्य चन्द्रशेखर राय के नेतृत्व में ईको फ्रैण्डली के आधार से करवाया जाता है।यहां पर प्रशिक्षित अध्यापक – अध्यापिकाओं के द्वारा शिक्षा दान करवाईं जा रही है।प्राचार्य राय बताते हैं कि हमारे यहां बच्चों के उज्जवल भविष्य की पूर्ण शत-प्रतिशत गारंटी है।इतना हीं नहीं हमारे यहां नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक ज्ञान भी बच्चों को दिया जाता है।