स्पाइसजेट को मिला हीथ्रो स्लॉट, 1 सितंबर से लंदन के लिए शुरू होंगी उड़ानें

95

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। विमानन कंपनी स्पाइसजेट को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर स्लॉट मिल गया है। इससे एयरलाइन अगले महीने एक सितंबर से लंदन के लिए उड़ानें शुरू कर सकेगी।

स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसे एयर बबल करार के तहत ये स्लॉट मिले हैं। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद इसका विस्तार कर उसे नियमित उड़ान सेवा की अनुमति दी जाएगी। एयर बबल एक द्विपक्षीय व्यवस्था है, जिसमें दो देशों की एयरलाइंस कुछ नियमनों और अंकुशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं।

यह भारत और ब्रिटेन के बीच बबल करार के तहत है, जो 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। एयरलाइन ने कहा कि नियमित परिचालन शुरू होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा।

स्पाइसजेट ने कहा कि सर्दियों की समयसारिणी में नियमित परिचालन को स्लॉट लेने के लिए उसकी बातचीत अग्रिम चरण में है।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि लंदन भारत से सबसे व्यस्त लंबी दूरी के गंतव्यों में से एक है और यह स्पाइसजेट के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है।

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
SpiceJet gets Heathrow slot, flights will start for London from 1 September
.
.

.