राम काज करिबे को आतुर Live: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में करेंगे भूमि पूजन

104

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा। पीएम मोदी अयोध्या के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयारी है। भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है। इसके साथ ही करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो जाएगा जब राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास केवल पांच लोग ही होंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।

Live updates:-

  • अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, सीएम योगी करेंगे स्वागत
  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास 40 किलो की शिला लेकर भूमि पूजन के लिए रवाना हुए।
  • लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, थोड़ी देर में अयोध्या के लिए होंगे रवाना।
  • राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या में मौजूद हैं।
  • भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत हैं।
  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उमा भारती समेत अन्य कई अहम मेहमान अयोध्या में भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।
  • उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं। मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी।
  •  राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है.।
  • अवधेशानंद, स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतंभरा, पुज्य परमानंद जी महाराज, राघवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेशानंद, डॉ. श्यामदेव देवाचार्य, जगदगुरु रामानंदाचार्य समेत कई साधु-संत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नरेन्द्र मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे
आजादी के बाद मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो इस पद पर रहते हुए रामलला के दरबार में होंगे। उनसे पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी और खुद नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं कर पाए थे।

भगवान श्रीराम के बाल रुप को फूलों के साथ सजाया गया 

  • लखनऊ के लिए रवाना हुए पीएम मोदी 
  • मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। इसको लेकर पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया। मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमदास जी महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आना ऐतिहासिक क्षण है, हम उन्हें सम्मानित करेंगे। पीएम को इस दौरान चांदी का मुकुट, गमछा दिया जाएगा।
  • भूमि पूजन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामायण की चौपाई ट्वीट करते हुए राम भक्तों को बधाई संदेश दिया।
  • भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है।

भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था
राम मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अयोध्या में स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं। तीन सुरक्षा घेरे में 3500 पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी सीआरपीएफ लगाई गई है। कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा व्यवस्था में 45 साल से कम उम्र के सुरक्षाकर्मी ही तैनात किए गए हैं। शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

भूमि पूजन में वितरित किए जाएंगे लड्डू

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

• 9:35 AM: दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुए

• 10:35 AM: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

• 10:40 AM: हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना

• 11:30 AM: अयोध्या के साकेत कॉलेज हेलिपेड पर आगमन

• 11:40 AM: हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन

• 12:00 PM: राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन

• 12:15 PM: राम मंदिर प्रांगण में पौधारोपण

• 12:30 PM: भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू

• 12:40 PM: राम मंदिर का शिलान्यास

• 1:10 PM: राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक

• 2:05 PM: साकेत हेलिपेड के लिए रवाना

• 2:20 PM: लखनऊ के लिए रवाना

ऐसा होगा राम मंदिर

.
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan LIVE Streaming pm modi live updates