सियोल, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के मध्य क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य लोगों के लापता होने की खबर है।
केंद्रीय आपदा और सुरक्षा मुख्यालय के अनुसार, इस आपदा में 1,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, जबकि 5,751 हेक्टेयर कृषि भूमि भी नष्ट हो गई है।
समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, ग्योंगगी प्रांत के प्योंगटेक और गैपयोंग में छह लोगों की मौत हो गई।
मूसलाधार बारिश से 1,483 निजी संपत्ति और 1,475 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सरकार के मुताबिक, लगभग एक-तिहाई नुकसान घरों में हुआ, जबकि गोदामों, कृषि प्लास्टिक घरों और मवेशियों के शेड को भी नुकसान पहुंचा है।
सार्वजनिक सुविधाएं, जैसे सड़क, पुल, रेलवे और पानी की टंकी आदि नष्ट हो गए हैं।
राष्ट्रपति मून जे-इन इस संबंध में आपातकालीन बैठक करने वाले हैं।
इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।