बेगूसराय जिलान्तर्गत अंबेडकरभवन अंबेडकरनगर बागवन,बखरी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मजदूर सम्मान -समारोह का किया गया आयोजन ।

606

बखरी(बेगूसराय):-  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के  मौके पर मानववादी मजदूर संघ बखरी के द्वारा अंंबेडकरभवन , अंबेडकरनगर बागवन के तत्वावधान  में पंचायत स्वच्छता कर्मी ,रसोईया, मनरेगा मजदूरों का सम्मान समारोह आहूत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत राज बागवन के मुखिया योगेंद्र राय एवं शोषित समाज दल के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आज भी सरकार के उदासीन रवैया एवं दमनकारी नीति के कारण मजदूरों का शोषण हो रहा है। काम के बदले उन्हें उचित मेहनताना नहीं दिया जा रहा है । इसके लिए यह बहुत ही दुख की बात है।

मजदूरों की उपस्थिति वाली तस्वीर ।

मजदूर खून-पसीना एक कर मेहनत करता है । सरकार के अनाज का गोदाम भरता है, बड़े-बड़े बिल्डिंग तैयार करता है, कल कारखानों में काम करता है और उन्हें उचित मजदूरी नहीं, इस बात को लेकर समय-समय पर मजदूरों के द्वारा अपने हक की लड़ाई व आंदोलन करने पड़तेे हैं । आज मजदूरों को संगठित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है, मजदूरों के सम्मान और उचित मेहनताना दिए बिना विकास की बात अधूरा है।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीगण की तस्वीर ।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकर फुले विचार मंच के अध्यक्ष कैलाश सदा , स्वच्छता पर्यवेक्षक रामचरण महतो, शोषित समाज दल प्रदेश संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज बाबासाहब की देन है कि मजदूर 8 घंटे काम करते हैं नहीं तो इस देश में बेगारी-प्रथा प्रचलित थी ।

लोगों से जबरन काम कराया जाता था तब तक काम कराया जाता था , जब तक दिन का उजाला समाप्त ना हो जाए। इस शोषण को बाबासाहब ने करीब से देखा और जब उन्हें देश का संविधान लिखने का गौरव प्राप्त हुआ तो उन्होंने इनके उद्धार के लिए, इनके खुशहाली के लिए, इनके बेहतरी के लिए 8 घंटे काम का बंदोबस्त किया इसलिए ऐसे महामानव का हम लोग ऋणी हैैं और  रहेंगे। आजादी के बाद भी संवैधानिक रूप से अधिकार दिए जाने के बाद भी आज मजदूरों का शोषण हो रहा है, उन पर अत्याचार हो रहा है जो मजदूरों के लिए निंंदनीय विषय है ।

मजदूरों के सम्मान के बिना विकास की बात अधूरा है ।:-   मुखिया ,योगेन्द्र राय, ग्राम पंचायत राज, बागवन(बखरी)   

कार्यक्रम में आए तमाम कर्मियों को माननीय मुखिया जी के द्वारा राष्ट्रमाता ,शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले एवं महान क्रांतिकारी ,भारत लेलिन बाबू जगदेव प्रसाद जी का तस्वीर देकर लोगों को सम्मानित किया गया।

मजदूर सम्मानित होनेवाली तस्वीर ।

 

मौके पर शोषित समाज दल के प्रखंड मंडल अध्यक्ष संजय पासवान युथ जिला सचिव अमित कुमार ,उपसरपंच रामबालक रजक ,विपिन राम इत्यादि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जयसिंह कुमार ,गजेंद्र सदा, रणधीर कुमार, परमानंद मलिक, नागेंद्र सदा पवन वर्मा, मीना देवी ,सिकंदर दास ,रामबालक सदा ,कविता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार एवं अध्यक्षता स्वच्छता कर्मी चेतन मलिक ने किया।