मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल का सिलसिला शुरू, अतिथि शिक्षक की सेवाएं खत्म


मध्य प्रदेश में बोर्ड पर सामूहिक नकल कराने के मामले में अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त, स्थानीय पर्यवेक्षक भी हटाए


दमोह

जिले के बनवार बोर्ड परीक्षा केंद्र में ग्रीन बोर्ड पर सामूहिक नकल कराने के मामले की जांच में अधिकारियों ने छोटी मछली का शिकार कर लिया। बड़ों के लिए राहत दे दी। डीईओ ने बनवार हायर सेकंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ विमल सिंह ठाकुर को बोर्ड पर सामूहिक नकल कराने पर सेवा से पृथक करा दिया। जबकि इसी कक्ष नंबर5 में तैनात पर्यवेक्षक और पटेरिया सलैया प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हल्काई सेन को कारण बताओ नोटिस दिया है। इसके साथ ही बनवार और विवेकानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में आगामी परीक्षा के लिए एक-एक अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


 

जांच के दौरान राेचक बात यह निकलकर सामने आई कि केंद्राध्यक्ष आरके शर्मा ने अपनी ओर से परीक्षा के लिए स्थानीय पर्यवेक्षक पदस्थ कर लिए थे, जबकि यह व्यवस्था जिला स्तर से होती है। पूरे मामले में डीईओ कार्यालय की ओर से कराई गई जांच संदेह के घेरे में है। जांच रिपोर्ट में स्थानीय स्तर पर केंद्राध्यक्ष द्वारा तैनात किए गए पर्वयेक्षकों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। केवल अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त की गईं। केंद्राध्यक्ष सहित अन्य को जांच के नाम पर राहत दे दी गई।


केंद्रों पर दो अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष तैनात किए

मंगलवार को सुबह 9 बजे स्कूल शिक्षा विभाग सागर जेडी कार्यालय से भेजी गई चार सदस्यीय टीम बनवार और विवेकानंद स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंच गई। दोनों केंद्रों पर दो-दो सदस्य तैनात रहे। इस बीच किसी को इंट्री नहीं दी गई। टीम के सदस्य पेपर होने के बाद उन्हें सील कराकर वहां से निकले। डीईओ एसके मिश्रा के मुताबिक अभी केंद्राध्यक्ष को दिए गए नोटिस का जवाब नहीं मिला है। दो दिन का समय दिया गया था। यह प्राइमरी स्तर पर कार्रवाई की गई है। प्रतिवेदन मिलने पर जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।


इधर परीक्षा केंद्र पर 4 मार्च को कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बिना किसी ड्यूटी के हायर सेकंडरी स्कूल शिक्षक एसके मिश्रा के मौजूद रहने के मामले को भी जेडी सागर ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा विभाग सागर के जेडी मनीष वर्मा ने बताया कि स्पेशल दल बनवार भेजा गया था। जिसने स्वयं परीक्षा संपन्न कराई है। डीईओ को पत्र लिखा गया है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। बनवार केंद्राध्यक्ष ने किन-किन पर्यवेक्षकों की ड्यूटी स्थानीय स्तर पर लगाई थी। इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है। इसका जांच प्रतिवेदन मंडल को भेजा जाएगा।

 

 

      ♥ Yaduvanshi Raja

MP BEURA CHIF