समस्तीपुर जिले के शोषित समाज दल विथान प्रखंड इकाई द्वारा उजान पंचायत अंतर्गत पड़री गांव में शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 101वीं जयंती समारोह हुई आयोजित ।

521

विथान(समस्तीपुर):  शोषित समाज दल की विथान प्रखंड इकाई द्वारा शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की  101वीं जयंती समारोह आयोजित हुई ।

शोषित समाज दल विथान प्रखंड द्वारा उजान पंचायत के पड़री गांव में शोषित समाज दल समस्तीपुर के जिला संयोजक रामराज यादव के आवास पर शोषित इंकलाब भारत लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की 101वीं जयंती समारोह रामराज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का उद्दघाटन  भाषण शोषित समाज दल बिहार राज्य संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा , शहीद बाबू  जगदेव प्रसाद 90 प्रतिशत दबे-कुचले  व दलित एवं  गरीब लोगों के लिए अपने प्राण न्यौछावर  कर दिए ।

 

उनका जो नारा था 100 में 90 शोषित है , नव्या भाग हमारा है , धन धरती राजपाट में , 90 भाग हमारा है , 10 का शासन नब्बे पर , नहीं चलेगा , नहीं चलेगा । इन्हीं नारों को लेकर उन्होंने बिहार की राजनीति के साथ-साथ देश के राजनीतिक में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने शोषित पीड़ितों के लिए शोषित समाज दल बनाकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई शुरू की ।

राजनीतिक सिद्धांत के  अनुसार – परिवर्तन हीं शोषित समाज दल की संवैधानिक  नियम है।- ब्यूरो प्रमुख  जय  प्रकाश वर्मा 

इसी कड़ी में 5 सितंबर 1974 को तत्कालीन कांग्रेसी हुकूमत उन्हें मौत का घाट उतार दिया , जो उनका सपना था वह सपना लेकर शोषित समाज दल पूरे बिहार में इंकलाब कर रहा है । आज जरूरत है हम  छात्र-नौजवानों , मजदूर- किसानों एवं  शोषितों को उनके विचारधारा को फैलाने के लिए शोषित समाज दल को मजबूत करना होगा एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करना होगा । सभा को मुख्य अतिथि बखरी मंडल समिति वरिष्ट सदस्य संजय पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि काला झंडा को बुलंद करते हुए उनके विचारों को फैलाने के लिए प्रत्येक पंचायत में जन जागरण अभियान के तहत दल के कार्यक्रम नीति को पहुंचाने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा है कि हम अपने महापुरुषों के विचारों को लेकर आगे बढ़ना होगा और शोषित समाज दल को मजबूत करना होगा । सभा में शामिल सभी लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद  बाबू  जगदेव प्रसाद अमर रहे कि नारों के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सभा को उदय यादव महेंद्र पासवान , गणेशी पासवान , अभिषेक कुमार , मंगल कुमार , मिंद्रर कुमार , लालो यादव समेत सत्नरायण यादव आदि ने संबोधित किये ।