शोषित समाज दल जन समस्याओं को लेकर 28 फरवरी को राज्यपाल के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।

363

बेगूसराय(बिहार): शोषित समाज दल जन समस्याओं को लेकर 28 फरवरी को राज्यपाल के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।

शोषित समाज दल के राज्य संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शोषितों के इंकलाब भारत लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद के 101 वी जयंती के समापन के अवसर पर 28 फरवरी 2023 को जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें 20 सूत्री मांगों को लेकर इसकी तैयारी को लेकर पूरे बिहार में कार्यकर्ताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।

 

इसी के करीब में बखरी एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर कार्यकर्ताओं से पटना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई ।  इस जनसंपर्क अभियान में समस्तीपुर जिला संयोजक रामराज यादव बखरी मंडल संयोजक राम चरण महतो , संजय पासवान , अमित कुमार , चमरू सदा , संजय सदा , मनोज सदा समेेेत राज्य समिति सदस्य  कमलेश्वरी साहनी शोषित समाज दल बेगूसराय जिला अध्यक्ष अनिला शर्मा ,  फुलेना पासवान  , लालो महतों एवं  देवेंद्र पासवान आदि शामिल हैं ।