यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
महिला ने एसपी से कहा-:पति ने प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश दमोह जिले में पिछले दिनों डायल 100 के चालक बसंत गौंड द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक के परिजन ने जिला प्रभारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर एसपी से कार्रवाई की मांग की है। ग्राम बांदकपुर बम्होरी निवासी कमला गौड़ बुधवार को अपने बच्चों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। जहां पर एसपी को आवेदन देकर कहा कि मेरे पति डायल 100 थाना पटेरा की एफआरबी 07 में चालक के पद पर पदस्थ थे। कुछ माह पूर्व गाड़ी में खराबी आने की वजह से 28 हजार रुपए खर्च हुए थे।
💯💯 डायल चालकों से गाड़ी खराब होने के पैसे वसूल रहे पुलिस कर्मी, जिस FRB 07 में पदस्थ चालक को आत्महत्या करनी पड़ी, ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के दमोह जिले से
डायल 100 प्रभारी सतीश यादव व आकाश ठाकुर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। मेरे पति का कहना था कि गाड़ी में खराबी मेरी गलती से नहीं आई, फिर भी दोनों लोग बार-बार पैसे वापस करने के लिए फोन लगाते थे। जिसकी वजह से मेरे पति मानसिक रूप से परेशान रहते थे। साथ ही यहां-वहां की ड्यूटी लगाते थे। इसी से परेशान होकर उनके पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एसपी से पूरे मामले की जांच करने एवं मानसिक प्रताड़ना के अपराध में मामला पंजीबद्ध करने की गुहार लगाई। एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।
Yaduvanshi Raja Bhaiya
Mobile Phones:_ +91 8989484760