साइबर अटैक पर एडवाइजरी जारी, दमोह पोलिस

♥मध्य प्रदेश के दमोह जिले से यदुवंशी राजा यादव की खास रिपोर्ट @8989484760

साइबर अटैक की संभावना और उससे होने वाले खतरे की धारणा को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने की एडवाईजरी जारी
==== दमो पोलिस की मध्य प्रदेश से यदुवा

सू चना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को अपनाने में बढ़ोतरी होने और इसके बढ़ते हुये उपयोग ने सरकार के लिए साइबर अटैक की संभावना और उससे होने वाले खतरे की धारणा को बढ़ा दिया है।

व्यवहार में अपनाई जाने वाली साइबर सुरक्षा प्रथाओ में कमी होने के कारण साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस बारे में उनके बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने एडवाईजरी जारी की है।

साइबर सुरक्षा हेतु क्या करें:_

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने बताया मोबाईल पर बड़े अक्षरों, छोटो अक्षरों, संख्याओं और विशेष वर्णों के संयोजन का उपयोग करके कम से कम 8 वर्णों वाले जटिल पासवर्ड का उपयोग करें। जहां कही भी उपलब्ध हो, बहु-कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करें।(जैसे पासवर्ड और मोबाइल पर ओ.टी.पी.), अपने डेटा और फाइलों को कम्प्यूटर की सेकेंडरी ड्राइव पर सेव करे (उदा. d:\), अपने महत्वपूर्ण डेटा का ऑफ़लाइन बैकअप बनाए रखें, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को नवीनतम अपडेट/पैच के साथ अपडेट रखें, अपने अधिकारिक डेस्कटॉप/लैपटॉप पर सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटरप्राइज एंटीवायर क्लाइंट इंस्टॉल करें। सुनिश्चित करें कि एंटीवायरस क्लाइंट नवीनतम वायरस परिभाषाओं, हस्ताक्षरों और पैच के साथ अद्यतन है एवं अधिकृत और लाइसेंस प्राप्त सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करे। जब आज कम्प्यूटर छोड़ते है, तो सुनिश्चित करें कि आपका कम्प्यूटर और फ्रिंटर ठीक से शटडाउन है, अपने कम्प्यूटर और मोबाइल फोन पर जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और अन्य सेंसर बंद रखे, आवश्यकता पड़ने पर ही इन्हें चालू करें, गूगल (एंड्रायड के लिए) और एप्पल (आईओएस के लिए) के आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें एवं संदेहास्पद ईमेल या किसी भी सुरक्षा घटना की सूचना incident@cert-in.org.in पर दें।

साइबर सुरक्षा हेतु क्या न करें:_

उन्होंने बताया एक से अधिक सेवाओं/वेबसाइटों/ऐप्स से एक ही पासवर्ड का उपयोग न करें, अपने पासवर्ड को ब्राउजर में या किसी असुरक्षित दस्तावेज में सुरक्षित (save) न करें, अपने डेटा और फाइलों को सिस्टम ड्राइव पर सेव न करें (उदाहरण c:\ या root\), अप्रचलित, पुराने या आउट-डेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग ना करें, किसी भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर को स्थापित या उपयोग न करें (उदाहरण cracks, keygen, आदि), किसी अज्ञात प्रेषक द्वारा भेजे गए ईमेल में निहित किसी भी लिंक या अटैचमेंट को न खोलें, प्रिंटर को इंटरनेट एक्सेस की अनुमति न दें, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सांझा की गई यू.एस.बी. ड्राइव सहित किसी भी अनाधिकृत बाहरी डिवाइस को प्लग-इन न करें एवं अधिकारिक संचार के लिए किसी बाहरी ईमेल सेवा का उपयोग ना करें।