बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के वदिया गांव में मृतक के परिजन को सांत्वना व मुख्यमंत्री नितिश कुमार से फोन पर बात कर मृतक के परिजनों को बखरी विधायक बखरी सीओ और बीडीओ की मौजूदगी में अनुग्रह राशि का चेक दिये ।

292

बखरी(बेगूसराय) :- *आप सभी पधाधिकारी और जनप्रतिनिधि को धन्यवाद*

*24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को मिला चार-चार लाख रूपये का मुआवजा।**
बखरी प्रखंड के बदिया गांव में गुरूवार को दोपहर में (06.10.2022) “बरार चौर” में डूबने सें तीन लोगों की दुखद निधन की बाद घटना स्थल सें ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री सें मोबाइल पर बात कर अति शीघ्र मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि दिलाने का अनुरोध किया था। विधायक सूर्यकांत पासवान के अनुरोध के बाद शुक्रवार को(07.10.2022) 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी की मौजूदगी में अनुग्रह अनुदान राशि का चेक बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने पीड़ित परिवार को दे दिया गया ।

जीजा शाली समेत तीन मृतकों की तस्वीर व ग्रामीणों की भीड़।
मृतक के परिजन के घर पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं स्थानीय सीओ व बीडीओ मृतक के  परिजनों को सांत्वना  अनुग्रह राशि देते हुए ।

जिसमे क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा के आलावा कई जनप्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित थे।मैं अपने अपने तरफ से आम नागरिक के तरफ से आप तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को धन्यवाद देना चाहूंगा,मुझे पूर्ण विश्वास है अगर बखरी में आप लोग इस तरह की कार्य करते रहेंगे तो निश्चित रूप से हमारे गांव पंचायत और प्रखंड विकास की ऊंचाई को छूएगा और गरीब लोगो को राहत मिलेगी।
पुनः आपसभी को धन्यवाद 🙏।