बेगूसराय जिले के गढ़पुरा पंचायत में विशेष ग्राम सभा की खूब उड़ी धज्जियां , पंचायतीराज अधिनियम की प्रतिनिधि के द्वारा अनुपालन नहीं ।

464

गढ़पुरा (बेगूसराय):-  रविवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आहूत विशेष ग्राम सभा गढ़पुरा पंचायत के पंचायत भवन में बिना आम लोगों को पूर्व सूचित किए किया गया जिसमें सिर्फ वार्ड सदस्य और उनके पति ही उपस्थित पाए गए इस संबंध में पंचायत के पंचायत सचिव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया मैं लेट से आया हूं आज मुखिया जी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जबकि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मुखिया जी की कुर्सी पर उनके पुत्र बैठकर सामने बैठे 5-10 लोगों जिसमें अधिकतर वार्ड सदस्य के पति ही बैठे हुए थे से बातचीत कर रहे थे कुछ देर की बातचीत की बात तस्वीर में उपस्थित सभी लोगों का एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा लिया गया और ग्राम सभा समाप्त होने की बात कही गई ।

विशेष ग्राम सभा की बैठक में मुखिया इंदु देवी की पर मुखिया पुत्र बिट्टू कुमार की उपस्थित होने की तस्वीर ।

समाप्ति से कुछ मिनट पहले पंचायत के पंचायत सचिव पंचायत भवन पर पहुंचे थे इस संबंध में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया की आम लोग उपस्थित नहीं है इसमें मैं क्या कर सकता हूं यह बात मुखिया पुत्र बिट्टू कुमार से ही पूछिए वही बताएंगे । बताते चलें कि मुखिया पुत्र गढ़पुरा प्रखंड में ही मनरेगा विभाग में वर्तमान में कार्यरत एक कर्मी है बावजूद मुखिया जी के बदले सभी ग्राम सभाओं में स्वयं उपस्थित होकर मुखिया जी की अध्यक्षता में बैठक की बात को लिखता है जबकि मुखिया जी उस बैठक से अनुपस्थित रहती हैं जो तस्वीर मे साफ दिख रहा है। पंचायत के लोगों मे ग्राम सभा की पूर्व सूचना नहीं देने को लेकर काफी नाराजगी देखी गई । इस संबंध में युवा सामाजिक सेवा संघ गढ़पुरा के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि प्रखंड के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से यह सारा खेल बरसों से चलता आ रहा है इस पर तत्काल रोक नहीं लगाया जाता है तो आगे हम लोग आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे। समाजसेवी सुशील सिंघानिया ने बताया कि विशेष ग्राम सभा मे आम लोगों को पूर्व सूचित करना चाहिए था ऐसा नहीं करना जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों की मनमानी को दर्शाता है।