
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा (बेगूसराय) :- बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र की जिला पार्षद सदस्या सह भावी सांसद प्रत्याशी (अधिवक्ता ,उच्च न्यायालय पटना) किरण कुमारी ने क्षेत्रवासियो को अपनी ओर से गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर इन दोनों महापुरुषों के मार्ग पर चलने प्रेरणा दी। साथ हीं छात्र-नौजवानों से अपील की हैं कि आप सभी कम से कम इन महापुरुष को अपने जीवन में उतारने की शिक्षा दीं।यही नहीं उन्होंने दुर्गा पूजा व विजयदशमी (दशहरा) की क्षेत्रवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दीं।

और शास्त्री जी ने हमें बलिदान का जीवन जीने का निर्देश दिया।
महापुरूषों को उनके जयंती पर नमन🙏🙏🙏


ग्रामपंचायत राज गढ़पुरा (बेगूसराय)
गढ़पुरा पंचायत के उपमुखिया प्रदीप महतों जी ने पंचायतवासी समेत जिले वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दी।इस मौके पर क्षेत्रवासियो से अपील किये हैं कि आप सपरिवार मिलजुलकर जगतजननी माँ जगदम्बे के समक्ष सिर झूकाकर आशीष लें।