यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
नाराज युवक ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी कि समोसे वाला कटोरी और चम्मच नहीं देता है
7 STAR NEWS INDIA : जागो ग्राहक जागो,
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की घटना, बुंदेलखंड मै खबर वही जो अंदाज़ बदल दे
छतरपुर शहर में बस स्टैंड पर है राकेश समोसा की दुकान, ग्राहक ने की है शिकायत
Chhatarpur News: राजा भैया(7starnewsindia):_ यूं तो समोसा देशभर में लोगों की पसंद है। हर राज्य, जिले में समोसे का अपना अलग स्वाद है। पत्ते के दोने (कटोरी) में समोसा परोसा जाता है तो उसका स्वाद और बढ़ जाता है। समोसे के शौकीन एक युवक को छतरपुर में दुकानदार ने समोसे के साथ कटोरी और चम्मच नहीं दिया। ग्राहक ने दुकानदार से मांग की, लेकिन कटोरी और चम्मच खत्म हो गए थे। अब इससे नाराज युवक ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी कि समोसे वाला कटोरी और चम्मच नहीं देता है। अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को नहीं सूझ रहा कि इस शिकायत का निराकरण कैसे किया जाए?
छतरपुर शहर के दूसरे बस स्टैंड में राकेश समोसा के नाम से सुमित पुत्र राकेश अग्रवाल की दुकान है। यहां समोसे के साथ दही की ठंडी लस्सी और रसगुल्ले भी मिलते हैं। बस स्टैंड और शहर के बीचों-बीच होने से राकेश समाेसा की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से देर रात तक लगी रहती है। सीएम हेल्प लाइन पर शिकायकत क्रमांक 18911994 पर कोमल लखेरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि राकेश समोसा पर जो व्यक्ति समोसा पैक करत है उसको कटोरी और चम्मच नहीं दी जाती है। कृपया इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। शिकायत में उपभोक्ता का नाम उचहा कलां निवासी वंश बहादुर लिखा गया है। सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज कराई गई यह शिकायत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन को कार्रवाई के लिए मार्क कर दी गई है। इस बारे में दुकान संचालक सुमित अग्रवाल ने 7स्टार न्यूज को बताया कि शिकायत की जानकारी उनके पास है। कई लोगों के फोन आ चुके हैं। दुकान पर रोजाना करीब एक हजार दोने मंगवाए जाते हैं। सुबह से समोसे की बिक्री शुरू होती है। कई बार जब दोने खत्म हो जाते हैं तो पैकिंग वाले ग्राहकों को दोने नहीं दे पाते हैं। दुकान पर समोसे खाने वाले ग्राहकों को स्टील की प्लेट और चम्मस के साथ समोसा परोसा जाता है। सुमित अग्रवाल का कहना है कि उन्हें तो याद भी नहीं है कि यह कौन सा ग्राहक है। वहीं अधिकारी अब मालूम कर रहे हैं कि इस शिकायत पर क्या कार्रवाई की जाए।