यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
दमोह में गजानन को शराबी पर आया गुस्सा:हाथ लगाया तो सूंड़ मारकर दूर फेंका
(मध्य प्रदेश) दमोह में शनिवार शाम शराबी पर गजानन (हाथी) को गुस्सा आ गया और उसे अपनी सूंड़ से कई फुट दूर फेंक दिया। जमीन पर गिरने के बाद शराबी बेहोश हो गया। आसपास के लोग उसे पानी डालकर होश में लाए। होश आते ही वह फिर से कलारी की ओर चला गया।
शाम के समय घंटाघर से अस्पताल चौराहे की ओर कुछ महावत हाथी को लेकर आ रहे थे। हाथी पूरी शालीनता के साथ बाजार में चल रहा था। गणपति महोत्सव चल रहा है, इसलिए लोग हाथी के दर्शन कर महावतो को दान भी दे रहे थे। इसी दौरान श्री होटल के पास गली से एक शराबी निकला और हाथी के बिल्कुल पास जाकर उसकी सूंड़ को पकड़ने लगा। जिस वजह से हाथी को अचानक गुस्सा आया और उसने पलक झपकते ही अपनी सूंड़ से पकड़कर दूर फेंक दिया।