सरकारी राशन पर डाका : नहीं दिया जा राशन

राशन पर डाका : गांव वाले बोले- पर्ची काटकर भगा देता है दुकानदार, पैसे भी ले लिए, लेकिन नहीं दिया राशन

 

(मध्य प्रदेश) : छतरपुर जिले के हरपालपुर सहकारी समिति से गांवों में संचालित राशन की दुकानों में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि विक्रेता मनमानी कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि जुलाई-अगस्त माह का राशन हमें नहीं मिला। गरीबों को बाजार से महंगे दामों में राशन खरीदना पड़ रहा है।

रानीपुरा के अंर्तगत सरसेड़ मडोरी चपरन गांव के लोगों का आरोप है कि यहां राशन वितरण नहीं किया जाता। राशन दुकानदार राशन लेने आने वाले लोगों की पर्ची काट कर भगा देता है। दुकानदार राशन नहीं होने का बहाना देकर लोगों को राशन नहीं देता। मडोरी गांव निवासी पप्पू कुशवाहा ने बताया कि दो माह से राशन नहीं मिला। राशन विक्रेता पर्ची काट कर वापस लौटा देता है।

पैसे भी ले लिए, नहीं दिया राशन

 

सरसेड़ निवासी कालीचरण अनुरागी ने बताया कि जब भी आओ राशन खत्म हो गया बोल कर राशन नहीं देते। बुजुर्ग महिला पांनकुवर अनुरागी, भगवंती अनुरागी, रामप्यारी अनुरागी ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने पर्ची काट कर राशन के रुपए ले लिए। हम लोग 15 दिनों से राशन लेने दुकान का चक्कर लगा रहे, लेकिन राशन नहीं मिल रहा। दो माह से राशन नहीं मिला। अब सोमवार को राशन देने की बात बोल कर दुकान बंद कर दी