पथरिया पुलिस नहीं दे रही है FIR की कॉपी : 7⭐ न्यूज इंडिया की खास रिपोर्ट


­

7 STAR NEWS INDIAराजा भैया की खास रिपोर्ट

दमोह(मध्य प्रदेश):_ पथरिया क्षेत्र में आने वाले डूडा बरखेड़ा गांव की एक महिला के साथ गांव के कुछ लोगों ने छेड़खानी की थी। महिला ने पथरिया थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक टीआई के द्वारा उसे एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है। महिला लगातार थाने के चक्कर काट रही है। महिला ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों से उसका विवाद चल रहा है। जिस मामले में FIR की गई थी। आरोपी दबाव बना रहे हैं कि उस मामले में राजीनामा कर लो।

महिला का कहना है हम राजीनामा नहीं चाहते। इसलिए आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं। 24 अगस्त को आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसकी रिपोर्ट पथरिया थाने में दर्ज कराई थी।

थाने की टीआई ने एफआईआर की कॉपी नहीं दी है। बीते 5 दिनों से उसे हर दिन थाने बुलाया जाता है। लेकिन FIR नहीं दी जा रही है।

महिला के पति ने हमारे संवाददाता को बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें खुला छोड़ रखा है और हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दे रहे हैं। वो काफी दिनों से परेशान हैं। जब पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला से बात करनी चाहिए तो वहां के हवलदार का कहना है कि टीआई शुक्ला जी अवकाश पर हैं।
प्रभारी टीआई आरपी चौधरी का कहना है कि महिला संबंधी अपराध एसआई भूमिका विश्वकर्मा देखती हैं। और जब एसआई विश्वकर्मा जी को फोन किया गया तो एसआई रिसीव नहीं कर रहीं।