स्नातक तृतीय खंड सत्र(2019-22) का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि 30 अगस्त तक कर दिया गया है।

127

*आवश्यक सूचना*

स्नातक तृतीय खंड सत्र(2019-22) का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि 30 अगस्त तक कर दिया गया है।

स्नातक द्वितीय खंड सत्र(2019-22) EX-Regular वाले छात्र/छात्रा जिनका परिणाम आवेदन देने के बाद अभी तक नहीं आया है उन सभी का 30 अगस्त तक आ जायेगा।

स्नातक प्रथम खंड सत्र(2020-23) वालों का ऑनलाइन अंकपत्र 30 अगस्त के बाद आएगा,जिनका परिणाम दिए गए पीडीएफ में नहीं दिख रहा उनका भी बाद में प्रकाशित हो जाएगा।

स्नातक तृतीय खंड सत्र(2019-22) के वैसे सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि जिनका परीक्षा फॉर्म किसी कारण नहीं भरा सका है चाहे वो Regular हो या Ex-regular हो सभी छात्र/छात्रा ऑफ़लाइन के माध्यम से महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म 26.08.2022 से 31.08.2022 तक भरेंगे।