Live Updates : 47 जिलों में भारी पुलिस बल तैनात, दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

प्रदेश के हर जिले में भारी पुलिस बल तैनात है, जहां पुलिस की कमी है वहां सेना के जवानों को भी तैनात कर दिया है.

भोपाल(मध्य प्रदेश). प्रदेश के हर जिले में भारी पुलिस बल तैनात है, जहां पुलिस की कमी है वहां सेना के जवानों को भी तैनात कर दिया है, हर व्यक्ति की पूरी जांच के बाद ही उसे मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है, मतदान कें्रद के आसपास व दूर-दूर तक नजर रखी जारही है, ताकि एक भी पोलिंग बुथ पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो, ये सब इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पहले चरण में हंगामों के कारण 11 स्थानों पर फिर से मतदान कराया गया था, इस कारण पुलिस प्रशासन दूसरे चरण में अलर्ट है, ताकि पहले जैसी घटनाएं दोबारा नहीं हों।

दमोह.

जिले के दो विकासखंड में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू……।

कलेक्टर दमोह

सतना.
जिले के तीन विकाशखण्ड नागौद, अमरपाटन और रामनगर में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू। मतदाताओं में भारी उत्साह। उप निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन सितपुरा मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे।

रतलाम.
सैलाना जनपद पंचायत की ग्राम भीलों की खेड़ी में मतदाताओं की लाइनें।

झाबुआ.

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर क्षेत्र में मतदान. यहां पर 247 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 69461 एवं महिला मतदाता 72855 है। यहां पर अन्य 07 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 42 हजार 323 है।

सतना.
रामनगर ब्लाक के अमुआ टोला हरदुआ के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार रामनगर एसडीएम जनपद सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में लगे ग्रामीण कर रहे कलेक्टर के आने की मांग.

 

 

 

 

 

 Editing by यदुवंशी राजा यादव