पूरी दूनिया में करोड़ो लोग डायबिटिज नामक बीमारी से ग्रसित हैं ।

178

बेगूसराय(बिहार) : पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग डायबिटिक हैं ,एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ भारत मे 7 करोड़ लोग डाय बिटीज से परेशान हैं। अब बच्चो में भी केस बढ़ रहे हैं ,मोटापा एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है type 2 डायबिटीज करवाने में। डायबिटीज के रोगी को गेहूं के आटे की रोटी खाने से बचना चाहिए ,रागी, चना ,राज गिरा इनके आटे की रोटी बेहतर विकल्प है ,गेहूं के वनिस्पत। डायबिटीज के इलाज में नई टेक्निक पर लगातार काम चल रहा है। साइंस के विश्व प्रसिद्ध जर्नल नेचर बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में अल्ट्रासाउंड से डायबिटिज के इलाज पर जो रिसर्च चल रहे उसकी जानकारी दी गयी है। टेक्निक जिसका नाम pfus है (Peripheral focused ultrasound stimulation) ,जिसमें लिवर के (Porta hepatis) एरिया जिसमें हिपटो पोर्टल न्यूरल प्लेक्सस होता है । उसे अल्ट्रासाउंड तरंग द्वारा एक्साइट या स्टिमुलेट किया जाता है 3 मिनट तक और 24 घण्टे ब्लड शुगर बिना दवा के कंट्रोल रहता ,ऐसा देखा गया। अगर यह टेक्निक सफेली काम करता है ,तो डायबिटीज के इलाज में एक  ‘नई क्रांति’ होगी और पूरी दुनिया के करोड़ों लोग इस से लाभान्वित होंगे।

डॉ राहुल कुमार , डायबिटोलॉजिस्ट , बेगूसराय , बिहार