मध्य प्रदेश में डीजल की किल्लत, सरकार क्या कर रही है, देश के अन्नदाता परेशान

बनवार (दमोह):_ फसलों की बोवनी के लिए किसानों को अब डीजल की सर्वाधिक दरकार है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीजल की किल्लत की बात सामने आ रही है।ग्र््

👉एक तरफ चुनाव एक तरफ किसान आखिर सरकार किस तरह से देखे किसान कितने दिन से परेशान हो रहे आप सब देखें इस वीडियो को ज्यादा शेयर करें।

1.कुम्हारी पेट्रोल पंप👇👇👇👇

7star news india से यदुवंशी राजा भैया ने भी इस मुद्दे को उठाया है। उधर, सरकार ने जिलों से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति को लेकर रिपोर्ट बुलाई है। गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग आयल कंपनियों के अधिकारियों के साथ आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर बैठक करेगा।
2.बनवार पेट्रोल पंप 👇👇👇👇👇👇

 

 

जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बनवार गांव में 2 दिन से डीजल पेट्रोल की कमी के कारण किसान को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही प्रचार प्रसार वारी जो कि चुनाव होने वाले हैं 1 तारीख को और 8 तारीख को 3:00 त्रिस्तरीय चुनाव के कारण और सभी आदमियों को डीजल मिल रहा है लेकिन किसानों के लिए डीजल नहीं मिल रहा है ईश्वर से जब 1 वार्ड एवं वाले से जब बात की इंडियन ऑयल सिद्धिविनायक वाले से तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक आ जाएगा किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है जो हमारे श्रोता सेवन स्टार न्यूज़ के रिपोर्टर राजा भैया पहुंचे तो उन्होंने इस बात की खबर बनवार चौकी में दी, चौकी थाना नोहटा में भी एक लिखित शिकायत की इस पर नोहटा थाना अधिकारी मौके पर आए और किसानों की समस्या का निपटारा किया गया।

 

 

 

      यदुवंशी राजा यादव /७starnewsindia