7वीं पास 23 साल की नीतू बनीं सरपंच, कड़ी टक्कर के बाद जीत

यदुवंशी राजा यादव 
मध्य प्रदेश (दमयंती नगर): दमोह जिले की दमोह जनपद पंचायत से पहला नतीजा सामने आया। यहां की ग्राम पंचायत सिंगपुर से नीतू अहिरवार ने जीत हासिल की। वो कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं, सिर्फ सातवीं पास नीतू अहिरवार ग्रहणी हैं और उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है। चंदोरा पंचायत से इंद्राणी ने बाजी मारी है। वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं। दमोह जनपद पंचायत से बालाकोट ग्राम पंचायत की नई सरपंच नानीबाई बाल्मीकि बनीं। जो कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। यहां की ग्राम पंचायत सगोनी कला से मुकेश सिंह ने जीत हासिल की, वो भाजपा से जुड़े हुए हैं। बिजोरी ग्राम पंचायत से अंजना ने जीत हासिल की, वो अब नई सरपंच होंगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत स्थानीय निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान में दमोह ब्लॉक में 74.21 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूषों ने 75.4 प्रतिशत एवं महिलाओं ने 73.30 प्रतिशत मतदान किया।

दमोह जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आवरी में मतगणना नहीं होगी। इस पंचायत में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कविता सुरेश अहिरवाल की आपत्ति पर फैसला लिया गया। ग्राम पंचायत में आने वाले मतदान केंद्र छापरी में मतगणना जारी है। ग्राम पंचायत हिरदेपुर में भी लोगों ने मतगणना का विरोध किया। 11 में से 7 अभ्यर्थी मतगणना नहीं चाहते हैं। उनका आरोप है कि यह संवेदनशील पंचायत है, यहां पर हमेशा ही मतगणना जिला मुख्यालय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में होती आ रही है और इस बार भी मतगणना वही होनी चाहिए, क्योंकि मतदान केंद्रों पर मतगणना होने के दौरान विवाद की स्थिति हो सकती है। सभी लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे जिस पर प्रशासन विचार कर रहा है।
तीन बजे के बाद भी कई जगहों पर मतदान

सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान तीन बजे जाकर संपन्न हुआ। हालांकि अभी भी कई जगहों पर वोटिंग जारी है। टोकन की मदद से केंद्र पर पहुंचे लोगों का मतदान करवाया जा रहा है।

जनपद पंचायत दमोह में 3 बजे तक मतदान की स्थिति

-महिलाओं का मतदान 69.64 प्रतिशत

-पुरुष मतदान 61.08 प्रतिशत

-कुल मतदान 65.17 प्रतिशत

मास्टर डाटा से समझें दोनों ब्लॉक का गणित

दमोह

कुल ग्राम पंचायत- 89
कुल मतदान केंद्र- 278
कुल मतदाता- 1 लाख 62 हजार 770
पुरुष मतदाता- 85 हजार 07
महिला मतदाता- 77 हजार 763
दमोह में पंच, सरपंच के साथ 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं।

किस पद के लिए किस रंग का बैलेट पेपर

पंच के लिए सफेद
सरपंच के लिए नीला
जनपद सदस्य के लिए पीला
जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी

नोट- जानकारी सूत्रों के अनुसार हैं, हालांकि रिजल्ट का आधिकारिक ऐलान 14 जुलाई को होगा/

 

 

 

Editing_Ram Yadav