
यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
madhya Pradesh
7 star news india mp
दमोह में पंचायत चुनाव के पहले चरण में पथरिया में शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान का क्रम शुरू हो गया है। करीब 7 साल बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। मतदान को लेकर सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी।
पहले चरण के इस मतदान में पथरिया जनपद की 63 ग्राम पंचायत में मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से ही कर ली थी। इसलिए बेहतर ढंग से मतदान चल रहा है। सरपंच के अलावा पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का मतदान भी जारी है।
पथरिया जनपद की प्रोफाइल
ग्राम पंचायत – 63
मतदान केंद्र – 194
जनपद सदस्य – 21
जिला पंचायत सदस्य – 02
कुल मतदाता – एक लाख 11हजार 721
पुरुष मतदाता – 58 हजार 483 महिला मतदाता – 53 हजार 237 अन्य – 01
सभी के अलग अलग रंग
पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग रंग के बैलट पेपर तय किए हैं, जिसमें पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी बैलट पेपर तय किया गया है।