7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डॉ० राम कुमार (बछवाड़ा तथा गढ़पुरा पीएचसी के संयुक्त प्रभारी।)
- योग दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ता पल्स पोलियों के वोलेंटियर ने लिया भाग।
- योगाचार्य ने सभी को अपने दैनिक जीवन में योग अपनाने को दिया सलाह।
- योगाचार्य ने बताया कि वात (गैस) से 80, पित से 40 तथा कफ से 28 रोग होता है।
- आंत में भोजन के सड़ने से 103 रोग होता है।
- सुबह उठते ही सुसुम पानी पिएं स्वथ्य जिंदगी जिए।
दुनिया भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2015 को मनाया गया। दुनिया भर के लोगों ने स्वस्थ और तरोताजा रहने तथा महामारी के दौरान सामाजिक अलगाव और अवसाद से लड़ने के लिए योग को अपनाया इसी कड़ी में गढ़पुरा प्रखंड के अन्तर्गत रजौड़ पंचायत स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में बछवाड़ा तथा गढ़पुरा के संयुक्त प्रभारी श्री राम कुमार तथा गढ़पुरा पीएचसी के BCM श्री रतन कुमार तथा रजौड़ के स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रभारी श्री मुनिन्द्र कुमार के सहयोग से योगाचार्य अशोक कुमार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा करवाया गया।
इस कार्यक्रम में योगाचार्य ने बताया कि लोगों बनावटी जिंदगी से बचना चाहिए तथा अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए जिससे समस्त मानव समुदायों का कल्याण होगा। योगाचार्य ने मानव शरीर का रक्त कैसे शुध्दिकरण किया जाता है, जोड़ों का दर्द,हाईट बढ़ने के तरीके,शरीर से गैस कैसे मुक्त किया जाए तथा आंख,कान, फेफड़ा तथा शरीर को कैसे सुरक्षित रखा जाए इससे संबंधित आसन, प्राणायाम, मुद्रा को बताया तथा उन्होंने ने वात, पित,कफ से कितने-कितने रोगें होते हैं तथा इससे कैसे बचा जाए इसके बारे में भी जानकारी दिया।
मौके पर रजौड़ पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता, पल्स पोलियों के वोलेंटियर तथा बहुत मात्रा में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे। श्री राम कुमार प्रभारी महोदय के द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समापन किए।