7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
- जीविका करेंगे मनरेगा को सहयोग।
- जीविका के कर्मचारी व मनरेगा कर्मियों के बीच सहयोगी मीटिंग।
- जीविका के पौधे अब लगा पाएंगे मनरेगा विभाग।
- जीविका के द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम।
आपलोग जानते होंगे कि जीविका ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को ऋण का आदान-प्रदान करता है लेकिन जीविका अपना एक कदम और बढाकर मनरेगा को भी सहयोग करने के लिए उत्सुक है इसी जनसरोकार कि भावना से बखरी प्रखंड कार्यालय में जीविका एवं मनरेगा के बीच एक कन्वर्जन मीटिंग रखा गया
जिसमें जीविका के बी.पी.एम. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा दोनों विभाग के बीच एक एग्रीमेंट की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जीविका के द्वारा मनरेगा विभाग को पौधा की आपूर्ति की जाएगी
इस बैठक की अध्यक्षता जीविका बी.पी.एम. महेश कुमार चौधरी,सीसी पूजा कुमारी, संदीप पासवान, रेखा रानी,नीलू कुमारी, भविष्य भारती दीप,सुमन सुजाता (अकाउंटेंट), सुजीत विश्वास एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी,कनीय अभियंता अरुण कुमार गुप्ता, पंचायत तकनीकी सहायक रत्नेश कुमार,लेखापाल बुलबुल कुमारी,पीआरएस आशीष कुमार एवं जामुन मोची,
बीएफ संजय कुमार सदा मौजूद थे इस बैठक की मुख्य उद्देश्य जीविका एवं मनरेगा में रोजगार सृजन व गरीबी उन्मूलन में सहयोग होगी।