
7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
- संपूर्ण बिहार में चलाया जा रहा है चमकी बुखार उन्मुलन अभियान।
- 1 से 15 वर्षों के उम्र वाले बच्चे को दिया जा रहा है जे.ई. का टीका।
वेक्सीनेटर व ANM तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ टीकाकरण अभियान।

- तेज धूप तथा मौसम के बदलते मिजाज के कारण आए दिन नए-नए बीमारी उत्पन्न होते रहते हैं।आज-कल बच्चों में चमकी बुखार जैसे गंभीर बीमारी देखने को बहुत मात्रा मिलते हैं इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थानों में चमकी बुखार उन्मुलन हेतु जे.ई. टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर चला रहे हैं इसी कड़ी के अन्तर्गत गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ से सटे गढ़पुरा प्रखंड के रक्शी- मानिकपुर मुख्यमार्ग पर स्थित

संत कबीर पब्लिक स्कूल’ में 1 से 15 वर्ष के बच्चों के बीच वेक्सीनेटर शिवचन्द्र यादव तथा ANM रेणु कुमारी के माध्यम से 30 बच्चों को जे. ई. टीका के डोज लगाया गया तथा विद्यालय में मौजूद सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में संत कबीर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रेमचंद्र जी, डायरेक्टर यमुना दास व अन्य सभी सहयोगी शिक्षकगण मौके पर मौजूद थे।