
7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
- बाल कटवाने जा रहे 12 वर्षीय अंकित कुमार की सड़क हादसे में हुई ऑनस्पॉट मौत।
- चार बहनों में एकलौता था भाई अंकित कुमार।
- बेटा के मौत की घटना सुन पिता को आया चक्कर एक मंजिल के छत से गिरा टूटा पिता का पैर।
- आक्रोशित ग्रामीणों ने की प्रशासन से सड़कों पर ब्रेकर की मांग।

आज-कल सड़क दुघर्टना रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण अब बच्चे के माता-पिता को भी बच्चे को अपने से दूर जाने देने में डर लगने लगा है। बताते चलें कि मंझौल-गढ़पुरा पथ के सकड़ा गांव में लगभग दो महीने पूर्व ही एक सड़क दुघर्टना हुआ

जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चा का घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वह घटना लोगों के ज़ेहन से उतरा नहीं कि उसी (सकड़ा) गांव में 12 वर्षीय अंकित कुमार (पिता विजय यादव) अपने गांव सकड़ा से साईकिल चलाकर बाल कटाने हरसाईन चौक पर जा रहा था उसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित मिट्टी से भरे ट्रकटर ने अंकित कुमार को धक्का मार दिया जिसके कारण अंकित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि चार बहनों में एकलौता भाई था।इस घटना के बाद अंकित के माता, दादा,दादी व परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। घटना उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन-फानन में मंझौल-गढ़पुरा मुख्य पथ को जाम कर परिजनों को उचित मुआवजे की मांग करने लगे।

इस घटना की जानकारी जब इस क्षेत्र के स्थानीय थाना व प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिला तो वे दोनों अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का मुआयना कर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदरस्पताल बेगूसराय भेजने के तैयारी में जुट गए।

ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व गढ़पुरा थाना प्रभारी तथा गढ़पुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी से ग्रामीण व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ब्रेकर लगवाने की भी मांग किया है।