यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
दमोह. जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य व मॉडल स्कूलों के प्राचार्य की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा ने अपने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना आ लौट चलें व रुक जाना नहीं के अंतर्गत 19 मई तक विद्यार्थियों के कक्षा 10 वीं व 10 वीं में परीक्षा आवेदन फार्म की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए प्रत्येक विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में 17 मई 2022 को 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है।