पूमरे के डिप्टी सीएमई ने किया स्टेशन का निरीक्षण
वाशिंग पिट का लिया जायजा
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीएमइ मनोज कुमार ने बुधवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्म पर की जा रही साफ सफाई व्यवस्था का मुआयना किया. कुछ जगहों पर गंदगी देख उन्होंने इसमें सुधार की हिदायत भी दी. वही डस्टबिन की पर्याप्त निपटारे व सही समय पर साफ सफाई करने को कहा जिससे यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसके बाद श्री कुमार जंक्शन के वाशिंग पिट भी पहुंचे. जहां ट्रेनों की साफ सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. वाशिंग पिट में सवारी गाड़ी की साफ सफाई व्यवस्था को देखा. विभिन्न उपकरणों की भी उन्होंने जांच की. इसके बाद वापस जंक्शन आ गए. जंक्शन पर भी साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुए आधुनिक उपकरणों की उनकी गुणवत्ता जांच की. इसके बाद वह देर शाम हाजीपुर लौट गए. मौके पर समस्तीपुर जंक्शन पर सी एच आई निरंजन कुमार दास के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.