जून तक वाई-फाई स्टेशन पर पी एम वाणी सेवा

82

जून तक वाई-फाई स्टेशन पर पी एम वाणी सेवा

समस्तीपुर : रेलटेल की पब्लिक वाई-फाई सेवाओं की एक्सेस के पॉयलट प्रोजेक्ट तहत 100 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया है.इसमें पटना, बाढ़, सिंगरौली, राजेंद्रनगर, अथमलगोला, पुनारक, गुलजारबाग,बंका घाट स्टेशन शामिल है. जून के अंत तक चरणवार रुप में सभी 6102 रेलवे स्टेशनों तक इसे विस्तारित किया जाएगा.इस वाई-फाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए एंड्रॉइड मोबाइल आधारित ऐप का उपयोग किया जाएगा. पीएमवाणी आधारित एक्सेस को वन टाइम नो योर कस्टमर के माध्यम से उपयोग करने की सुविधा होगी. जिससे हर बार वन टाइम पासवर्ड आधारित प्रमाणीकरण की झंझट से मुक्ति मिल सकेगी. ये मोबाइल ऐप सी-डॉट से सहयोग से विकसित किया गया है. रेलटेल वाई-फाई नेटवर्क इस समय पूरे भारतवर्ष में 6102 रेलवे स्टेशनों पर फैला हुआ है, जिसमें 17, 792 वाई-फाई हॉटस्पॉट हैं, और इसकी संख्या में वृद्धि हो रही है. सीपी आर ओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि वाई-फाई को, दुनिया भर में ब्रॉडबैंड एक्सेस आधारित लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन के पूरक के लिए अपनाया गया है. उपयोगकर्ताओं तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस पहुंचाने में लॉस्ट माइल कनेक्टिविटी में वाई-फाई हॉटस्पॉट का महत्वपूर्ण स्थान है. आम जनता के लिए उपयोग में आसानी और ब्रॉडबैंड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सी-डॉट ने पीएम-वाणी के फ्रेमवर्क को डिजाइन और विकसित किया है. छोटे दुकानदार लास्ट माइल एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर के रूप में पब्लिक डेटा ऑफिस बन सकते हैं.