माल गोदाम से जितवारपुर रेलवे कॉलोनी तक सड़क निर्माण जून तक पूरा करने का लक्ष्य

76

माल गोदाम से जितवारपुर रेलवे कॉलोनी तक सड़क निर्माण जून तक पूरा करने का लक्ष्य

स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में उठाया गया था मुद्दा

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: माल गोदाम से जितवारपुर रेलवे कॉलोनी तक सड़क व नाला निर्माण का काम इस साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा. बुधवार को प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. जिसमें संगठन को बताया गया कि इसके लिए राजस्व निधि की स्वीकृति की जा चुकी है. जबकि निविदा का काम भी शुरू किया गया है.

वही दो करोड़ की लागत से समस्तीपुर जंक्शन पर पर्यवेक्षकों के लिए विश्रामलाय का निर्माण कार्य किया जाएगा. जून 23 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. समपार फाटक पर शौचालय व पेयजल के संबंधित सवाल पर बताया गया कि मंडल के 690 समपार फाटक पेयजल से युक्त है. जबकि 525 गेट पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. बचे 166 गेट पर शौचालय निर्माण की कार्य स्वीकृत कर दी गई है. जिसे वित्तीय वर्ष 22/ 23 में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद रोडसाइड स्टेशन के समपार फाटक पर सुविधाओं को विस्तार दिया जाएगा. इसी तरह प्लेटफार्म संख्या 4, 5 पर नए शौचालय के निर्माण को लेकर मंडल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इसे मुमकिन नहीं बताया है. ऐसे में कर्मचारियों के लिए दरभंगा छोड़ पर स्थित पुराने शौचालय का ही मरम्मत कर इसे उपयोग कराने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
समस्तीपुर रेल मंडल में मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआरकेयू के साथ वर्ष 2022 की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक मंथन सभागार’ में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल एवं सचिव के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह द्वारा संचालन किया गया.
पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन द्वारा उठाये गये नये तथा पुराने मदों को मिलाकर कुल 67 मदों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें से 24 मदों का निपटारा होने के उपरांत इसे बन्द करने पर सहमति हुई तथा शेष मदों पर भी यूनियन के सुझाव पर रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्णय लिये गये. इस बैठक में मंडल के कर्मचारियों से सबंधित मुद्दों के साथ-साथ रेलकर्मियों की सुरक्षा, सुविधा एवं उनके पदोन्नति से संबंधित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह एवं रेल मंडल के सभी शाखाधिकारी के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री केके मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, शाखा सचिव मनोज कुमार, उमेश प्रकाश, अनिल कुमार तथा यूनियन के विभिन्न शाखाओं से आए सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे.