बूढ़ी गंडक नए रेल पुल को जोड़ने के लिए 6 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक 14 व 17 मई को

92

बूढ़ी गंडक नए रेल पुल को जोड़ने के लिए 6 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक 14 व 17 मई को

खंड पर परिचालन रहेगी बाधित

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर आगामी 14 व 17 मई को ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. बूढ़ी गंडक नई रेल पुल संख्या 1 को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 6 घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके लिए कई ट्रेनों का परिचालन इधर से उधर किया गया है .सुबह 9:45 से दिन के 2:45 तक यह ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग तिथियों में ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है. इस दौरान 14 मई को 055 89 का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
14674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस जो 12 मई को रवाना होगी उसे समस्तीपुर में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. जबकि 14 मई को रवाना होने वाली 13226 दानापुर जयनगर को समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट किया गया है. 055 14 जयनगर समस्तीपुर को मुक्तापुर में तक परिचालित किया गया है .इसी तरह 05512 सोनपुर समस्तीपुर को मुजफ्फरपुर तक चलाया जाएगा. 0 55 90 दरभंगा समस्तीपुर सवारी गाड़ी को मुक्तापुर तक किया जाएगा. इसी तरह 14 मई को रवाना होने वाली 14673 जयनगर अमृतसर को समस्तीपुर से, 13225 जयनगर दानापुर को समस्तीपुर से ही रवाना कर दिया जाएगा. 055 93 समस्तीपुर जयनगर ट्रेन को 14 मई को मुक्तापुर से रवाना किया जाएगा. वही 13 मई को 13043 हावड़ा रक्सौल को समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी होते हुए रवाना किया जाएगा. 12 मई को रवाना होने वाली 17005 हैदराबाद रक्सौल को इसी रूट सेभेजा जाएगा. वही 13 मई को रवाना होने वाली 12048 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी समस्तीपुर बरौनी होते हुए खगरिया जाएगा.इसी तरह 15553 भागलपुर जयनगर 14 मई को भागलपुर से 120 मिनट नियंत्रित किया जाएगा .जबकि 052 75 सहरसा समस्तीपुर 60 मिनट देरी से सहरसा से रवाना किया जाएगा. वही 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली को रोसरा समस्तीपुर के बीच में 14 मई को 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.